पहली तनख्वाह

1 year ago
15

वैसे तो ज्यादातर मालिक कठोर ह्रदय के होते हैं लेकिन कोई कोई ऐसे भी होते हैं जो अपनी उदारता और विनम्रता से लोगो के दिल जीत लेते हैं. राजा शर्मा जी अपनी इस नयी कहानी में आपको एक ऐसे ही उदार ह्रदय वाले अमीर से मिलवाने वाले हैं. शायद ये कहानी आपको भी खुद में कुछ बदलने को प्रेरित कर दे. लाइक तो जरूर कर दीजियेगा.

Loading comments...