Rana Sanga Controversy | Jogeshwar Garg | राणा सांगा पर विवादित बयान पर जोगेश्वर गर्ग क्या बोले ?

7 months ago
3

जयपुर में चलकोई फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए, जोगेश्वर गर्ग ने नई पीढ़ी को इतिहास से जोड़ने के इस प्रयास की सराहना की। और समाजवादी पार्टी के सांसद द्वारा संसद में दिए गए बयान पर जोगेश्वेर गर्ग ने इसे वोट बैंक की राजनीति करार दिया और कहा कि सनातन संस्कृति और महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जनता को ऐसे लोगों को सबक सिखाना चाहिए, जो हमारी परंपराओं और संस्कृति के खिलाफ बयानबाजी करते हैं।
#राजस्थान #जोगेश्वरगर्ग #राजस्थानीभाषा #इतिहास #विवादितबयान #भारतीयसंस्कृति #महापुरुष #सनातनधर्म #BJP #Politics #ranasanga

Loading comments...