Premium Only Content
बाइबल के अनुसार विश्वास क्या है
विश्वास
विश्वास हमें आत्मा से जोड़ता है ।
विश्वास हमें दर्द और पीड़ा और यातना और तनाव से नहीं बचाता है बल्कि यह हमें प्रलोभन के दौरान शैतान के साथ युद्ध में कभी भी हारने नहीं देता है और।
1 कुरिन्थियों 13:11 जब मैं बालक था, तो मैं बालकों की नाईं बोलता था, बालकों का सा मन था बालकों की सी समझ थी; परन्तु सियाना हो गया, तो बालकों की बातें छोड़ दी.
चार चीजें परमेश्वर के विश्वास में प्रगति करने के लिए
1 मसीह में निहित
2 परमेश्वर के वचन में निहित है
3 प्यार में निहित
4 परमेश्वर के घर में निहित
विश्वास करने का मतलब
भजन संहिता 18:2 यहोवा मेरी चट्टान, और मेरा गढ़ और मेरा छुड़ाने वाला है; मेरा ईश्वर, मेरी चट्टान है, जिसका मैं शरणागत हूं, वह मेरी ढ़ाल और मेरी मुक्ति का सींग, और मेरा ऊँचा गढ़ है।
भजन संहिता 119:66 मुझे भली विवेक- शक्ति और ज्ञान दे, क्योंकि मैं ने तेरी आज्ञाओं का विश्वास किया है
मत्ती 21:21 यीशु ने उन को उत्तर दिया, कि मैं तुम से सच कहता हूं; यदि तुम विश्वास रखो, और सन्देह न करो; तो न केवल यह करोगे, जो इस अंजीर के पेड़ से किया गया है; परन्तु यदि इस पहाड़ से भी कहोगे, कि उखड़ जो; और समुद्र में जा पड़, तो यह हो जाएगा
यूहन्ना 2:11 यीशु ने गलील के काना में अपना यह पहिला चिन्ह दिखाकर अपनी महिमा प्रगट की और उसके चेलों ने उस पर विश्वास किया
यूहन्ना 6:33 क्योंकि परमेश्वर की रोटी वही है, जो स्वर्ग से उतरकर जगत को जीवन देती है।
रोमियो 3:25 उसे परमेश्वर ने उसके लोहू के कारण एक ऐसा प्रायश्चित्त ठहराया, जो विश्वास करने से कार्यकारी होता है, कि जो पाप पहिले किए गए, और जिन की परमेश्वर ने अपनी सहनशीलता से आनाकानी की; उन के विषय में वह अपनी धामिर्कता प्रगट
रोमियो 3:30 क्योंकि एक ही परमेश्वर है, जो खतना वालों को विश्वास से और खतना रहितों को भी विश्वास के द्वारा धर्मी ठहराएगा।
रोमियो 10:9 कि यदि तू अपने मुंह से यीशु को प्रभु जानकर अंगीकार करे और अपने मन से विश्वास करे, कि परमेश्वर ने उसे मरे हुओं में से जिलाया, तो तू निश्चय उद्धार पाएगा।
रोमियो 10:13 क्योंकि जो कोई प्रभु का नाम लेगा, वह उद्धार पाएगा।
यूहन्ना 17:20 मैं केवल इन्हीं के लिये बिनती नहीं करता, परन्तु उन के लिये भी जो इन के वचन के द्वारा मुझ पर विश्वास करेंगे, कि वे सब एक हों
2 कुरिन्थियों 4:18 और हम तो देखी हुई वस्तुओं को नहीं परन्तु अनदेखी वस्तुओं को देखते रहते हैं, क्योंकि देखी हुई वस्तुएं थोड़े ही दिन की हैं, परन्तु अनदेखी वस्तुएं सदा बनी रहती हैं
गलातियों 3:22 परन्तु पवित्र शास्त्र ने सब को पाप के आधीन कर दिया, ताकि वह प्रतिज्ञा जिस का आधार यीशु मसीह पर विश्वास करना है, विश्वास करने वालों के लिये पूरी हो
इब्रानियों 10:22 तो आओ; हम सच्चे मन, और पूरे विश्वास के साथ, और विवेक को दोष दूर करने के लिये हृदय पर छिड़काव लेकर, और देह को शुद्ध जल से धुलवा कर परमेश्वर के समीप जाएं।
इब्रानियों 11:1 अब विश्वास आशा की हुई वस्तुओं का निश्चय, और अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है
गलातियों 3:6 इब्राहीम ने तो परमेश्वर पर विश्वास किया और यह उसके लिये धामिर्कता गिनी गई।
इफिसियों 3:16-17 कि वह अपनी महिमा के धन के अनुसार तुम्हें यह दान दे, कि तुम उसके आत्मा से अपने भीतरी मनुष्यत्व में सामर्थ पाकर बलवन्त होते जाओ। 17 और विश्वास के द्वारा मसीह तुम्हारे हृदय में बसे कि तुम प्रेम में जड़ पकड़ कर और नेव डाल कर
गलातियों 3:24-26 इसलिये व्यवस्था मसीह तक पहुंचाने को हमारा शिक्षक हुई है, कि हम विश्वास से धर्मी ठहरें। 25 परन्तु जब विश्वास आ चुका, तो हम अब शिक्षक के आधीन न रहे। 26 क्योंकि तुम सब उस विश्वास करने के द्वारा जो मसीह यीशु पर है, परमेश्वर की सन्तान हो।
याकूब 2:26 निदान, जैसे देह आत्मा बिना मरी हुई है वैसा ही विश्वास भी कर्म बिना मरा हुआ है
1 पतरस 1:21 जो उसके द्वारा उस परमेश्वर पर विश्वास करते हो, जिस ने उसे मरे हुओं में से जिलाया, और महिमा दी; कि तुम्हारा विश्वास और आशा परमेश्वर पर हो।
बाइबल केवल विश्वास करने के लिए कहती है
उत्पत्ति 15:6 उसने यहोवा पर विश्वास किया; और यहोवा ने इस बात को उसके लेखे में धर्म गिना
विलापगीत 3:25 जो यहोवा की बाट जोहते और उसके पास जाते हैं, उनके लिये यहोवा भला है।
रोमियो 1:17क्योंकि उस में परमेश्वर की धामिर्कता विश्वास से और विश्वास के लिये प्रगट होती है; जैसा लिखा है, कि विश्वास से धर्मी जन जीवित रहेगा
प्रेरितों के काम 1:3 और उस ने दु:ख उठाने के बाद बहुत से पड़े प्रमाणों से अपने आप को उन्हें जीवित दिखाया, और चालीस दिन तक वह उन्हें दिखाई देता रहा: और परमेश्वर के राज्य की बातें करता रहा
यूहन्ना 11:45 जो यहूदी मरियम के पास आए थे, और उसका यह काम देखा था, उन में से बहुतों ने उस पर विश्वास किया।
यूहन्ना 11:48 यदि हम उसे यों ही छोड़ दे, तो सब उस पर विश्वास ले आएंगे और रोमी आकर हमारी जगह और जाति दोनों पर अधिकार कर लेंगे।
Youtube channel Bible knowledge for all
@bibleknowledgeforallhumanity
-
LIVE
LFA TV
15 hours agoLIVE & BREAKING NEWS! | TUESDAY 11/18/25
4,545 watching -
LIVE
The Shannon Joy Show
1 hour agoLicense To Kill - The PREP Act, BARDA & How The US Government Legalized Democide. LIVE With Sasha Latypova
224 watching -
LIVE
Grant Stinchfield
39 minutes agoAI Sam Altman’s Baby Lab: Silicon Valley Tries to Play God!
112 watching -
1:00:48
VINCE
3 hours agoHere Come The Epstein Files | Episode 171 - 11/18/25 VINCE
168K80 -
1:53:27
Benny Johnson
2 hours ago🚨House Voting to Release Epstein Files as Trump Plan REVEALED, Democrat PANIC: ‘It Was All A Trap…’
24.5K34 -
47:12
theoriginalmarkz
2 hours agoCoffee with MarkZ. 11/18/2025
14.8K6 -
1:36:43
Graham Allen
4 hours agoDisturbing Connection Between Trump Shooter And FURRIES!! + House Votes To Release Epstein Files!
141K830 -
2:59:36
Wendy Bell Radio
7 hours agoIt's All Connected.
59K81 -
1:56:58
Badlands Media
6 hours agoBadlands Daily: November 18, 2025
30.6K9 -
LIVE
Major League Fishing
5 days agoLIVE! - Fishing Clash Team Series: Summit Cup - Day 3
113 watching