मैली चादर ओढ़ के कैसे || Maili Chadar Odh Ke Kaise || (Hari Om Sharan Song)

1 month ago
8

Cover-Umakant Mishra
Lyrics :
मैली चादर ओढ़ के कैसे...

मैली चादर ओढ़ के कैसे,
द्वार तुम्हारे आऊँ,
हे पावन परमेश्वर मेरे,
मन ही मन शरमाऊँ ।

मैली चादर ओढ़ के कैसे...

तूने मुझको जग में भेजा,
निर्मल देकर काया,
आकर के संसार में मैंने,
इसको दाग लगाया ।
जनम जनम की मैली चादर,
कैसे दाग छुड़ाऊं,

मैली चादर ओढ़ के कैसे...

Loading comments...