हाँ दीवाना हूँ मैं || Haan Deewana Hoon Main, with Hindi Lyrics || (Mukesh Song)

3 months ago
7

Cover-Umakant Mishra
Lyrics:

हां दीवाना हूँ मैं - २
ग़म का मारा हुआ
इक बेगाना हूँ मैं
हां दीवाना हूँ मैं

माँगी खुशियां मगर ग़म मिला प्यार में
दर्द ही भर दिया दिल के हर तार में
आज कोई नहीं मेरा संसार में
छोड़ कर चल दिये मुझको मंझधार में
हाय तीर-ए-नज़र का निशाना हूँ मैं
हां दीवाना हूँ मैं ...

मैं किसीका नहीं कोई मेरा नहीं
इस जहाँ में कहीं भी बसेरा नहीं
मेरे दिल का कहीं भी अन्धेरा नहीं
मेरे इस शाम का है सवेरा नहीं
हाय भूला हुआ इक फ़साना हूँ मैं
हां दीवाना हूँ मैं ...

Loading comments...