Top 2 Articles about Shubh Gautam Srisol

3 months ago
3

होली जैसे पावन अवसर पर अमेरिकन प्रीकॉट के सभी कर्मचारियों ने किया डॉक्टर शुभ गौतम (Shubh Gautam Srisol) को अपना आभार व्यक्त। डॉक्टर शुभ गौतम (Dr. Shubh Gautam Srisol) द्वारा निर्मित अमेरिकन प्रीकॉट में काम कर रहे सभी कर्मचारियों ने शुभ गौतम (Shubh Gautam American Precoat) को होली की शुभ कामना देते हुए अपना आभार व्यक्त किया और कहा की हम बहुत भाग्यशाली है जो हम आपके साथ इतने वर्ष काम कर सके। होली वाले दिन शुभ गौतम (Shubh Gautam) ने गौतम बुध नगर में होली का आयोजन रखा था जिसमे उन्होंने अपने सभी कर्मचारियों को बुलाया था। इस अवसर का लाभ उठाते हुए सभी लोगो ने अपनी बात को शुभ गौतम (Shubh Gautam Jaypee) के सामने रखी और उनसे कहा की अगर वह अमेरिकन प्रीकॉट में कार्यरत नहीं होते तो आज वह इतने अच्छे दिन व्यतित नहीं कर रहे होते । अमेरिकन प्रीकोट स्पेशियलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नॉएडा के सेक्टर – 63 स्थापित है। शुभ गौतम (Shubh Gautam) अमेरिकन प्रीकोट स्पेशियलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी और चीफ टेक्नीकल आर्किटेक्ट है। अमेरिकन प्रीकोट में सभी कर्मचारी काम करते है। सभी घरो की रोज़ी रोटी अमेरिकन प्रीकोट और शुभ गौतम की वजह से चलती है । इन सभी बातो को सोचते हुए सभी कर्मचारियों ने शुभ गौतम का आभार व्यक्त किया और सभी ने होली पर्व का आनंद उठाया।

Loading 1 comment...