शांति तभी आएगी जब हम अल्लाह की सुनेंगे और उसके हुक्मों का पालन करेंगे।

2 months ago
36

शांति तभी आएगी जब हम अल्लाह की सुनेंगे और उसके हुक्मों का पालन करेंगे। सिर्फ़ कहने से नहीं, ईमान लाओ और अपनी ज़िंदगी में उस ईमान को उतारो। आज समाज की समस्याएँ इसलिए हैं क्योंकि हम अल्लाह की बजाय इंसानों की बात मानते हैं। सच्ची शांति पाने के लिए सिर्फ़ अल्लाह की ही बात माननी होगी। जब ईमान वापस आएगा, तभी समाज में शांति लौटेगी।

#EmamHT

Loading comments...