तू कहे अगर Tu Kahe Agar Jeevan Bhar Bollywood song Mukesh

22 days ago
20

Cover- Umakant Mishra
तू कहे अगर जीवन भर, मैं गीत सुनाता जाऊँ
मन-बीन बजाता जाऊँ

और आग मैं अपने दिलकी हर दिल में लगाता जाऊँ
दुख दर्द मिटाता जाऊँ, तू कहे अगर

मैं साज़ हूँ तू सरगम है, देती जा सहारे मुझ को
मैं राग हूँ, तू बीना है, जिस दम तू पुकारे मुझ को
आवाज़ में तेरी हरदम आवाज़ मिलाता जाऊँ
आकाश पे छाता जाऊँ, तू कहे अगर

इन बोलों में तू ही तू है, मैं समझूं या तू जाने
इनमें है कहानी मेरी, इनमें हैं तेरे अफ़साने
तू साज़ उठा उल्फ़त का, मैं झूम के गाता जाऊँ
सपनों को जगाता जाऊँ, तू कहे अगर

Loading comments...