Ek Wo Bhi Diwaali Thi-एक वो भी दिवाली थी (Mukesh) cover-Umakant Mishra

8 days ago
7

एक वो भी दिवाली थी एक ये भी दिवाली है
उजड़ा हुआ गुलशन है रोता हुआ माली है बाहर तो उजाला है मगर दिल में अँधेरा समझो न इसे रात ये है ग़म का सवेरा बाहर तो उजाला है मगर दिल में अँधेरा
समझो न इसे रात ये है ग़म का सवेरा क्या दीप जलायें हम तक़दीर ही काली है उजड़ा हुआ गुलशन है रोता हुआ माली है

Loading comments...