Raat Aur Din diya jale-रात और दिन दिया जले (Mukesh)-Cover Umakant Mishra

1 month ago
14

Title: रात और दिन दिया जले, मेरे मन में फिर भी अंधियारा है - raat aur din diyaa jale
Film: रात और दिन-(Raat Aur Din)
Original Singer- Mukesh, Cover- Umakant Mishra
रात और दिन दिया जले
मेरे मन में फिर भी अंधियारा है
जाने कहाँ है वो साथी
तू जो मिले जीवन उजियारा है
रात और दिन...

पग पग मन मेरा ठोकर खाए
चाँद सूरज भी राह न दिखाए
ऐसा उजाला कोई मन में समाए
जिसके पिया का दर्शन मिल जाए
रात और दिन...

गहरा ये भेद कोई मुझको बताए
किसने किया है मुझपर अन्याय
जिसका ही दीप वो बुझ नहीं पाए
ज्योति दिये की दूजे घर को सजाए
रात और दिन...

Loading comments...